बुनकर को कल्कि गौरव सम्मान से किया सम्मानित . जयपुर जिले के छोटे से गांव के हैं






 जयपुर.निकटवर्ती ग्राम बिदारा के समाजसेवी पूरणमल बुनकर को उनकी सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए कल्कि गौरव सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया। कल्कि न्यूज एण्ड कल्कि फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त सैकड़ों आवेदनों में चयन कर सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक निदेशक वरूण रस्तोगी ने बताया कि राजस्थान राज्य के जयपुर जिले के छोटे से गांव के युवा पूरणमल बुनकर ने समाजसेवा में नए आयाम स्थापित किए हैं । यह सम्मान सामाजिक उत्कृष्टता व जिम्मेदारीयों के उच्चतम मानक प्रदर्शित करने पर दिया गया।संस्था ने कला,साहित्य, शिक्षा,समाजसेवा,खेल, व्यवसाय,पत्रकारिता आदि मे भारत के विभिन्न राज्यों के विशेष उपलब्धियों वाले लोगों को सम्मानित .