समर्पण संस्था का “प्रथम राष्ट्रीय एजुकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन “ 5 अप्रेल को जयपुर में ।
जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोगी होंगे “एजुकेशनल एम्बेसेडर "(शैक्षिक राजदूत ) ।
एजुकेशनल एम्बेसेडर नियुक्ति के लिए अावेदन जमा करवाने की अन्तिम तिथि 20 मार्च निर्धारित ।
गत 10 वर्षों से राजस्थान में जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोग हेतु कार्यरत समर्पण संस्था पूरे देश में "एजुकेशनल एम्बेसेडर " नियुक्त कर रही है। नियुक्त किये गये एम्बेसेडर का प्रथम अधिवेशन आगामी 5 अप्रेल को जयपुर मे राजस्थान विश्वविद्यालय स्थित देराश्री शिक्षा सदन में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा ।
अधिवेशन मे एजुकेशनल एम्बेसेडर के साथ समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को भी बुलाया जायेगा ।ताकि दोनों की आपस मे पूरी तरह जानकारी हो सके ।
संस्था द्वारा इससे पूर्व अब तक 354 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहयोग के तहत किताबें, फीस, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि उपलब्ध करवायी जा चुकी है । यह सहयोग हर वर्ष जून-जुलाई माह मे निर्धन विद्यार्थियों का चयन करके नियमित किया जा रहा है ।
अब समर्पण संस्था के नवाचार द्वारा नियुक्त “ एजुकेशनल एम्बेसेडर “ रूपी दीपक प्रज्जवलित होकर इस महान कार्य को नई रोशनी देंगे ।
एजुकेशनल एम्बेसेडर के लिए आवेदन हेतु नियम व शर्तें :-
1⃣ ऐसे सेवाभावी व्यक्ति जो आर्थिक दृष्टि से मजबूत हों, तथा जिनमें देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति हो। तथा समाज का शिक्षित व सम्पन्न वर्ग जैसे IAS/IPS/ RAS/RPS/IFS/IRS/डॉ./प्रोफेसर/बिजनेस मैन/समाजसेवी/ राजनेता / प्रोफ़ेशनल या अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति जो “पे बैक टू सोसायटी “ की भावना रखते हो।
समर्पण संस्था के पदाधिकारी व रजिस्टर्ड सदस्य भी इसके लिए आवेदन कर सकते है ।
2⃣ "एजुकेशनल एम्बेसेडर" के आवेदनकर्ता को जरूरतमन्द , निर्धन /वंचित वर्ग के कम से कम एक "समर्पण आदर्श विद्यार्थी" का चयन करना होगा। जिसकी शिक्षा के सम्पूर्ण खर्चे की जिम्मेदारी स्वयं को वहन करनी होगी । यह सिलसिला तब तक जारी रखना होगा जब तक वह विद्यार्थी आत्मनिर्भर ना हो।
समर्पण आदर्श विद्यार्थी चयन की वरीयता निम्न प्रकार से रहेगी ........
1. जिसके माता- पिता नही है । या पिता नही है ( पहले छात्रा, उसके बाद छात्र )
2. समाज के दबे कुचले वंचित वर्ग का विद्यार्थी जिसके माता पिता बीमार है या आर्थिक दृष्टि से बहुत ज़्यादा कमजोर है ।
3. आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के विद्यार्थी ।
......यदि आवेदनकर्ता को इस तरह का विद्यार्थी नही मिलता है तो उन्हे संस्था द्वारा विद्यार्थी उपलब्ध करवा दिये जायेंगे ...
विद्यार्थी का चयन न करके भी बन सकते है एजुकेशनल एम्बेसेडर ......
इसके लिए कोई व्यक्ति जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा सहायता के लिए यदि प्रतिवर्ष ₹ 11000/- संस्था मे दान करते है तो उन्हें भी संस्था का एजुकेशनल एम्बेसेडर नियुक्त करेंगे ।
3⃣ आवेदनकर्ता को निर्धारित प्रपत्र में अपनी पूरी जानकारी देते हुए आवेदन करना होगा, साथ ही चयन किये गये विद्यार्थी का विवरण भी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना होगा।आवेदन फ़ॉर्म संस्था कार्यालय या वेबसाइट से ले सकते है ।
.....एजुकेशनल एम्बेसेडर के लिए अॉनलाइन आवेदन निम्न लिंक http://www.samarpansanstha.org/add-ambassador.php पर कर सकते है ....
....... समर्पण आदर्श विद्यार्थी का ऑनलाइन फ़ॉर्म निम्न लिंक
http://www.samarpansanstha.org/ideal-student.php पर भर सकते है । ऑफ़लाइन फ़ॉर्म भरकर 20 मार्च 2020 तक जमा करवाना अनिवार्य है ।
ज़रूरतमंद निर्धन विद्यार्थी जिन्हें एजुकेशनल एम्बेसेडर शिक्षा के लिए गोद लेगें वे संस्था के “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ होंगे ...
संस्था में हर "समर्पण आदर्श विधार्थी" की फाइल रहेगी और हर वर्ष की प्रगति रिपोर्ट उस फ़ाइल में दर्ज की जायेगी। तथा एम्बेसेडर द्वारा विधार्थी के लिए किये गये शिक्षा सहयोग का सम्पूर्ण विवरण भी ऑफ़िस व वेबसाइट पर होगा।
समर्पण आदर्श विद्यार्थी को संस्था की तरफ़ से दी जायेगी एक ज़िम्मेदारी ....
सभी शिक्षा सहायता प्राप्त विद्यार्थियों को एक भलाई का कार्य करना होगा जिसका प्रमाण संस्था के निर्धारित प्रपत्र मे देना होगा ।