सुनेल क्षेत्र के गांव यशवंतपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा आठ के बालकों का विदाई समारोह आयोजित किया





सुनेल:-  सुनेल क्षेत्र के गांव यशवंतपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा आठ के बालकों का विदाई समारोह और चरण पादुका वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी ओ सामरिया के कार्यवाहक प्रधानाचार्य  मनोहर सिंह नागर और अध्यक्षता स्थानीयशाला के प्रधानाध्यापक यशवंत कुमार व्यास ने की एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद लोहार ब्रह्मानंद श्रृंगी चित्रा माथुर एवं कांदल खेड़ी के प्रधानाध्यापक  शोभाराम नागर रहे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और उसकी पूजा अर्चना कर की गई स्थानीय शाला के बालक बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कक्षा 1 से 7 तक के बालकों को स्थानीय शाला के स्टाफ प्रधानाध्यापक  यशवंत कुमार व्यास अध्यापक जयंत कुमार जोशी यशवंत सिंह चंद्रावत रवि कुमार और राजकुमारी की ओर से बालकों को चरण पादुका वितरित की गई और कक्षा आठ के बालकों को परीक्षा किट वितरित किए गए एवं उनका माल्यार्पण कर विदाई की गई कार्यक्रम में शोभाराम नागर प्रधानाध्यापक कांदल खेड़ी द्वारा गीतों के माध्यम से सभी छात्रों को गुदगुदाया और कार्यवाहक प्रधानाचार्य  मनोहर सिंह द्वारा बालकों को परीक्षा में सफलता के गुर सिखाए गए कार्यक्रम का संचालन  जयंत कुमार जोशी द्वारा किया गया एवं यशवंत कुमार व्यास द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया