वस्त्र बैंक से बाल श्रम मुक्त 24 बच्चों के लिए जारी कियें कपड़े,जरूरतमंदों के लिए सार्थक हो रहा है “समर्पण वस्त्र बैंक”




जरूरतमंदों के लिए सार्थक हो रहा है “समर्पण वस्त्र बैंक

वस्त्र बैंक से बाल श्रम मुक्त 24 बच्चों के लिए जारी कियें कपड़े ।

    जयपुर । समर्पण संस्था द्वारा संचालित वस्त्र बैंक से आज दूदू क्षेत्र से फेक्ट्री मे पत्थर की पिसाई करने वाले मुक्त किये गये 24 बाल श्रमिक बच्चों के लिए नये व पुराने कपड़े जारी किये गये ।ये बच्चे अभी चित्रकूट स्थित सत्य बाल आश्रम मे रखे गये है । 

     सत्य बाल आश्रम के केयर टेकर  राजेन्द्र जैन व सुनिता जैन को कपड़े संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट  डॉ. दौलत राम माल्या ने बच्चों की साइज़ के अनुसार जींस, पेंट, शर्ट, टी-शर्ट आदि के पैकेट बनाकर भेंट किये ।