फागी।उपखंड क्षेत्र के रेनवाल मांजीआयुर्वेद विभाग द्वारा कोविड़ 19 वारियर्स को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्वाथ वितरण किया जा रहा है । जिसके प्रति वारियर्स का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फागी में मंगलवार को आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ गजेन्द्र शर्मा, डॉ. अशोक सैनी, कम्पाउंडर महेशचंद द्वारा आयुर्वेद विभाग की तरफ से उपखंड अधिकारी व तहसीलदार कार्यालय फागी, एसीएम, बी. डी. ओ एवं फागी सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र पर भी आयुर्वेद विभाग द्वारा कार्यालय एवं अस्पताल में कार्यरत स्टाफ और फील्ड स्टाफ के लिए क्वाथ वितरण किया गया। यह क्वाथ आयुर्वेद विभाग द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विशेष इम्यूनो मोडयूलेटर औषधियों से तैयार किया गया है एवं फागी में सुदूर सर्वे में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगियों, अध्यापकों, एवं फागी की आठ पीएचसी एवं एक सीएचसी पर कार्यरत सभी स्टाफ और पुलिस विभाग को वितरित किया गया है । जिसे सभी के द्वारा नियमित सेवन किया जा रहा है । आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक और कम्पाउंडर्स विभिन्न क्षेत्रों में कुशलता से सर्वे और क़वारन्टीन के कार्य को कर रहे हैं और कोरोना वारियर्स को क्वाथ वितरण भी कर रहे हैं ।
आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा क्वाथ काढा किया वितरण