बगरू में किराना व्यापारी के गोदाम पर छापा, तंबाकू उत्पाद जब्त, दुकान व गोदाम सील


बगरू। कस्बे के जुगल बाजार स्थित किराना होल सेलर व्यापारी पर प्रशासन ने छापा मारा, छापे के दौरान बडी संख्या में कर चोरी का मामला पाए जाने पर विभागाधिकारियों द्वारा व्यापारी कि कस्बे में स्थित दुकानों व गोदामों को सील किया गया, जानकारी के अनुसार कस्बे के जुगल बाजार में स्थित किराना होलसेलर व्यापारी नवल जनरल स्टोर पर मंगलवार सुबह विभाग के अधिकारी छापा मारने पहुंचे तथा व्यापारी की दुकान, मकान व गोदामों में तलाशी करने के बाद बडी मात्रा में कर चोरी का मामला व प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद मिलने पर व्यापारी की दुकानों व चैधरी मार्केट में स्थित गोदामों को सील किया गया, विभागाधिकारियों की कार्यवाही देर शाम तक जारी रही।