चाकसू .उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 12 टोंक रोड पर स्थित बरखेडा टोल प्लाजा पर भी कोराना महामारी संक्रमण को बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है ! सभी कर्मियों के लिए सैनिटाइजर व मास्क ,गलसब की व्यवस्था की गई है वहीं सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए क्रमिक दिखाई दिए ! वही टोल मेजरमेंट प्रबंधक द्वारा सभी कर्मचारियों का हर 1 घंटे में टेंपरेचर मशीन से टेंपरेचर देखा जा रहा है ! वही शिवदासपुरा थाना नाकाबंदी में सजग दिखाई दी अनावश्यक काम से आने वाले लोगों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बेवजह घूमने पर पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटकर भी कार्रवाई की पुलिस ने हिदायत दी कि आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकले मुंह में मास्क लगाए व हाथों में सैनिटाइजर हाथों में बार-बार लगाने की आमजन से समझाइश की प्रशासन से झूठ बोलना आपको और आपके परिवार को बहुत महंगा साबित हो सकता है आपकी सुरक्षा ही आपके परिवार की सुरक्षा है !
बरखेड़ा टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता है इंतजाम