बीजेपी के जिलाध्यक्ष गुर्जर ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोविड 19 का मंडलों से लिया फ़ीड बैक 

 


जयपुर।वीडियो कांफ्रेंस के जरिए  बीजेपी के दिशा निर्देश पर प्रदेशउपाध्यक्ष एवं  जिला संभाग प्रभारी कोविड 19 ओंकार सिंह लखावत एवं प्रदेश मंत्री मुकेश  दाधीच ने  लोक डाउन के चलते उपजी  स्थितियों का लिया फ़ीड बैक।देहात के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह प्रभारी बगरू-दूदू के 10 मंडलों व कजोड़ चौधरी ने बस्सी, चाकसू 10 के एवं जिलामहामंत्री रतन राजोरा ने झोटवाड़ा, फुलेरा के 29 मंडलों अध्यक्षों से वार्ता कर  कोविड 19 मैं राहत कार्यों  विशेष ध्यान देते हुए सोसियल डिस्टेंस की जानकारी, कोई व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए पार्टी की और दिए गए दिशा निर्देश पर गतिविधियों में अपनी भागीदारी को लेकर आज पीएमकेयर  रिलीफ डोनेशन के लिए लोगों जागरुक करने,आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड करने, खेत में रह रहे परिवारों की स्थिति,सरकार से  के राहत सामग्री जरूरत तक राहत मिली रही है नहीं, व कोराना वारियर्स को प्रोत्साहित करने सहित अनेक  बिंदुंओ  चर्चा कर लिया फीड बैक और दिया आवश्यक दिशा निर्देश।