शाहापुरा ।एक तरफ जहाँ पूरा देश कोविड 19 जैसे वायरस से जूझ रहा है वही दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों ,प्रशासनिक अमले और राजनैतिक दलों द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है उसी क्रम में रविवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत उदावाला के पूर्व सरपंच राधेश्याम बुनकर की प्रेरणा से भामाशाह भागीरथ मेला द्वारा ग्राम पंचायत उदावाला के 110 जरूरतमंद परिवारों को 5 किलोग्राम आटा सोशल डिस्टेन्स और लॉक डाउन की पालन करते हुये घर घर वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पंच श्याम सिंह यादव, जतिन वर्मा, रामशरण यादव, जितेंद्र यादव, नरेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा दिपचन्द वर्मा आदि ने वितरण कार्य में सहयोग किया।
भामाशाहों ने 110 जरूरतमंदों के घर घर किया राशन वितरण