बगरू। ब्लड बैंक में इन दिनों कोरोना महामारी के चलते रक्त की कमी चल रही है, इसको लेकर अब ब्लड बैंक की ओर से चलाई जा रही मुहिम में लोग जन्मदिन, पुण्यतिथि व अन्य सामाजिक आयोजन को लेकर मुहिम से जुड़ते हुए ब्लड बैंक आकर रक्तदान कर रहे हैं। बगरू विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवी रवी कुमार सिगदार अपने जन्मदिन पर बुधवार को अपने 11 साथियों के साथ ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया, इस दौरान समाज सेवी रवी कुमार सिगदार ने कहा कि इन दिनों सामूहिक शिविर कम होने से कुछ ग्रुप को लेकर ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ रही है। ऐसे में सामाजिक आयोजन, पुण्यतिथि व जन्मदिन को लेकर युवाओं को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।
ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर जन्मदिन पर रक्तदान कर दूसरों का भी बढ़ा रहे जज्बा