चाकसू पुलिस थाना ने मुखबीर सूचना पर ग्राम भादीपुरा में नदी के अंदर चल रही है अवैध हथकढ़ शराब निकाली जा रही जिस पर चाकसू पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करती हुई करीब 15 भठियां व 500 लीटर के लगभग अवैध देसी हथकढ़ शराब बनाने की वास को नष्ट किया गया ! वही थाना अधिकारी ब्रजमोहन कविया ने बताया कि शराब बनाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी !
चाकसू पुलिस ने हथकढ़ शराब पर लगाई लगाम