दिहाड़ी मजदूर लोगों , बेजुबान पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था में जुटे हैं वॉलिंटियर्स

जयपुर.कोरोना संक्रमण से देश और प्रदेश लोक डाउन है जिससे असहाय, बेसहारा, दिहाड़ी मजदूर लोगों की भोजन की परेशानी हैं। जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, प्रधानमंत्री मोदी जी ने आव्हान किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए।
जयपुर रोजाना 400 लोगों की भोजन की व्यवस्था कर रही है साथ ही बेजुबान पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था भी कर रही है।



संस्था के पदाधिकारी सुबह जहां बेजुबान पक्षी दाना पानी चुगते हैं वहां पर दाना व कुंडो में  पानी की व्यवस्था कर रहे हैं संयोजक भवानी शंकर माली, अध्यक्ष मोहनलाल, सचिव संतोष सैनी,राकेश कुमार, दामोदर तंवर,टेकचंद,ज्ञान चंद सैनी,विशाल कुमावत, बलवीर बड़ीवाल, सचिन प्रकाश, मोहित सैनी, हेमंत प्रकाश,दीपेंद्र, डी के बॉस, सुनीता बैरवा, विमला सरपंच, मंजू, गुड्डू, मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं वॉलिंटियर्स कार्य में जुटे हैं ।