जैन पाठशाला कोरोना राहत सेवा
 

जयपुर. पाठशाला समिति द्वारा महावीर जयंती के शुभ अवसर पर कोरोना राहत कार्य के अंतर्गत अनेक जरूरतमंदों को स्वल्पाहार एवं फलों का वितरण प्रताप नगर  सांगानेर क्षेत्र में किया गया।

जैन पाठशाला के निदेशक डॉ.बी.सी.जैन ने बताया कि खाद्य सामग्री वितरण का कार्य विगत एक सप्ताह से चल रहा है। भोजन एवं फल एक सप्ताह तक प्रतिदिन चलता रहेगा।


राहत कार्य प्रभारी श्री राकेश गंगवाल श्री धर्मेन्द्र सेठी एवं श्री विकास सेठी ने वितरण में विशेष योगदान दिया।