जन सेवक ने कपड़े के 4500 मास्क बनाकर किये नि:शुल्क वितरित

फागी।  क्षेत्र के रेनवाल मांजी ग्राम पंचायत के जनसेवक संजय बुनकर ने परिवार के साथ निलकर कपड़े के 4500 से अधिक मास्क सिलवाकर वितरित किए हैं.संजय बुनकर बताया कि कोरोना वायरस के चलते मेडिकल की दुकानों पर मास्क नहीं मिल रहे हैं अगर मिल भी रहे है तो महंगे दामों पर दिए जा रहे हैं। कि हम सब परिवार वालों ने मिलकर यह मास्क तैयार किए हैं। अब तक हमारे द्वारा 4500 से आधिक मास्क तैयार करके ग्राम पंचायत वासियों को वितरित कारवाये जा चुके हैं।बुनकर ने ग्राम पंचायत वासियों से अपील की कि बहुत ही जरूरी काम होने संकट के बाहर निकले.बेवजह घर से बाहर न निकलें क्योंकि कोराना वायरस से बचाव ही उपचार हैं. इस दौरान योगेश प्रजापति, शुभम प्रजापति, सत्यनाराण शर्मा, अर्जुन शर्मा, अरूण शर्मा सहित अन्य युवा साथियों ने भी सहयोग किया।