सांभर।अध्यापक छीतर मल जाट और पुलिस कांस्टेबल नंद सिंह जाट ने खाद्य सामग्री के I00 किट बाटे पुलिस नाकाबंदी पॉइंट भाटीपुरा थाना सांभर लेक में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल और अध्यापक छीतर मल जाट ने जरूरतमंदों को 100 किट वितरित किए जिसमें 10 क्विंटल आटा प्याज एक कुंटल छीतर जाट की ओर से वितरित किए गए और 1 क्विंटल आलू 50 किलोग्राम50 किलोग्राम चीनी 50 किलोग्राम तेल 10 किलोग्राम चाय 10 किलोग्राम हल्दी और 10 किलोग्राम मिर्च नंदकिशोर जी पुलिस कांस्टेबल के द्वारा वितरित किए गए दिनेश ककराला छात्र कमलेश गौड़ ने अपने टैंपू से वितरित कराने में सहयोग प्रदान किया और होमगार्ड भागीरथ और व रिदकरण ने वितरित कराने में सहयोग किया
जरूर मंद को बांटी राशन सामग्री