बगरू। देश भर में जहाँ देशव्यापी महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाॅक डाउन किया गया था तभी से समाजसेवी मदन यादव अपने परिवार के साथ क्षेत्र के करीब एक हजार गरीब, असहाय परिवारों को राशन किट वितरित किये व साथ ही पशु-पक्षियों को भी दाना पानी दिया जा रहा है, यादव ने क्षेत्र के लोगो से अपील भी कर रहे है कि आप सभी लोग भी इस कोरोना महामारी के संकट को ध्यान में रखकर अपने अपने गाँव व मोहल्लों में देखे कि कोई भी गरीब व असहाय परिवार भूखा न सोने पाएं, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रो के भामाशाहों द्वारा एक अनोखी मिशाल पेश करते हुए अपने अपने मोहल्लों व गांवो में गरीब सैकड़ो परिवारों को चिंहित कर घर-घर राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया, यादव ने बताया कि जितने भी भामाशाह इस महामारी में गरीब व असहाय परिवारों को अपने पास से राशन देने का कार्य कर रहे है, वे सभी बधाई के पात्र है और सभी क्षेत्रवासियों से मेरी पुंनः अपील है कि जब तक ये लाॅकडाउन चल रहा है तब तक आप लोग इसी तरह से गरीब व असहाय परिवारों के मदद करते रहे।
जरूरत मंद की सेवा मैं जुटे है : यादव