जरूरतमंद 12 परिवारों को मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी केकडी एवं जमीयत ए सुब्बान कमेटी राशन किट उपलब्ध करवाए गए

केकडी.लॉकडाउन के 15वे दिन भी आज सोमवार को मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी केकडी एवं जमीयत ए सुब्बान कमेटी मोमिन मोहल्ला केकडी के संयक्त तत्वाधान में   सामाजिक सरोकार के कार्य करते हुए गरीब ,निर्धन एवं जरूरतमंद 12 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाए गए जिनमें दैनिक जीवन में काम आने वाले खाद्य सामग्री जैसे आटा, दाल, तेल, आलू, प्याज आदि  सामग्री उपलब्ध करवाई गई कमेटी के द्वारा कहीं लोगों सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए  और लोगों को लॉक डाउन की पालना करने की अपील की गई इस हेतु पंपलेट भी चस्पा किए गए


मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि आज  सबनम कॉलोनी भट्टा, भट्टा चौराहा, अस्थल मोहल्ला,आदि कई क्षेत्रों में राशन वितरित किये गए। दोनों  कमेटिया की तरफ से अब तक 275 राशन  किट का  वितरण किया जा चुका है।दोनों कमेटी लगातार जबसे लॉक डाउन लगा है तब से  क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रहै है। जमीयत ए सुब्बान कमेटी के सदर वहीद अंसारी ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कई परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई है जिनको दो टाइम की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है। कहीं परिवारों के चूल्हे तक नहीं जल पा रहे हैं अतःदोनों संस्थाएं मिलकर लगातार इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्य निरंतर करती रहेगी इसी के तहत मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 50 सैनिटाइजर भी वितरित किए गए