जरूरतमंद महिला के लिए किया रक्तदान

बारां।समर्पण ब्लड डोनर के सदस्य  और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्नू मौहम्मद एवं पृथ्वीराज मीणा  ने जरूरतमंद महिला आरिफा बानो हेतु रक्तदान कर कोरोनावायरस संकटकाल में अपना कर्त्तव्य निभाया। अन्नू मौहम्मद के पास मेसेज आया कि हरनावदाशाहजी निवासी आरिफ बानो को दांतों में ज्यादा दर्द है और उसका आपरेशन होना है। महिला को दो युनिट ब्लड की आवश्यकता थी एवं उसका हीमोग्लोबिन भी 5ग्राम ही आ रहा है। समर्पण ब्लड डोनर ग्रुप में जब यह मेसेज आया तो अन्नू मौहम्मद और पृथ्वीराज मीणा तुरंत तैयार होकर रक्तदान किया। अब तक पृथ्वीराज मीणा 26वीं बार और अन्नू मौहम्मद 3 बार रक्तदान कर चुके हैं।समर्पण ब्लड डोनर अटरू के कार्डिनेटर विनय मीणा बिछालस व सुनिल नागर अन्ताना और  दीगोद कार्डिनेटर राकेश मीणा ने आभार व्यक्त किया।