जरूरतमंदों के लिए राशन की बीस किट ग्राम पंचायत को सौंपें

 


वज़ीरपुर।उपखण्ड मुख्यालय पर कोरोना जैसी महामारी से जूझने के लिए जरूरतमंदों के लिए क्षेत्र में भामाशाहों की कमी नहीं है।जो लोग रोज़ कमाते खाते उनकी आजीविका पर तालाबन्दी के समय रोक लगने से भूखे मरने की नौबत आ पड़ी।लेकिन इनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसे समय में भामाशाहों का योगदान अति सराहनीय कार्य है।इसी श्रेणी में कस्वे के बसंतालाल मदनमोहन गोयल ने ऐसे जरूरतमंदों को राशन की बीस किट ग्राम पंचायत को सौंपी।राशन सामग्री में आटा, दाल ,तेल मसाले आदि सामग्री शामिल है।
        एक तरफ जहाँ देश इस महामारी से जूझ रहा है दूसरी ओर गरीब और जरूरतमंदों पर आर्थिक संकट का दौर है।लेकिन ऐसे  फर्म बसंतलाल मदनमोहन गोयल जैसे लोग जब तक इस समाज में है कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं सो सकता।
     ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश बैरवा को किट सौंपते समय समाजसेवी एवम भामाशाह अमज़द सोनम मोटर्स, गांधी दर्शन समिति के राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य जाहिद फारुकी, भामाशाह गोविंद प्रसाद ,पूर्व वार्ड पंच सुरेश हलवाई आदि उपस्थित रहे।