जयपुर।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में आम व्यक्तियों को जागरूक करने,डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों का पालन करने,जरूरतमंदों की सहायता करने,पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था आदि सामाजिक कार्य करने पर बिदारा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर को विनायका मिशन रिसर्च फाउंडेशन तमिलनाडू, प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड, लता फाउंडेशन दिल्ली, श्री नारायण सेवा समिति राजस्थान,इंटेंसिटी एजुकेशन रांची झारखंड, आदि ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि बुनकर इस वैश्विक महामारी में बिना जान की परवाह किए हुए केंद्र व राज्य सरकारों के नियमों की पालना करते हुए पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था, जनसहयोग से जरूरतमंदों को राशन वितरण,पक्षियों के लिए निशुल्क जलपात्र वितरण,सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता,निशुल्क मास्क का वितरण आदि कार्य पिछले कई दिनों से लगातार कर रहे हैं।
सम्मानों को किया समर्पित
पिछले 8 वर्ष से समाजसेवा से जुड़े हुए बुनकर ने विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त सम्मान पत्रों को चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों,सैन्यकर्मियों,शिक्षकों,जल-विद्युत कर्मियों,सामाजिक संगठनों,भामाशाहों,सफाई सिपाहियों,पत्रकारों आदि को समर्पित करते हुए कहा की इनका अविस्मरणीय सहयोग रहा है।इस वर्तमान परिदृश्य में हम सब को जाति,धर्म,वर्ग,वर्ण आदि से ऊपर उठकर कोरोनावायरस से लड़ना है।