चाकसू।ढूंढाड़ी मैं पोस्टर बनाया कोरोना वायरस के बचाव हेतुसरकार की गाइड़लाइन मैं ग्रामीण लोगो को समझने में मिलेगी मदद यहाँ पिछले वर्षों से संचालित स्वयं संस्था निर्माण सोसायटी द्वारा यह प्रयास किया गया । ढूंढाड़ी भाषा के संयोजक पूरण मल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी भाषा में कोई लेख हो तो लोग आसानी से समझ सकते हैं अत: इन सभी को ध्यान में रखते हुए निर्माण सोसायटी ने समस्त पोस्टर एवं कुछ पुस्तको का अपनी भाषा (ढुँढाड़ी भाषा) में अनुवाद कर सभी लोगो को जागरुक करने का कार्य कर रही है। संस्था ने की जागरूकता अभियान मैं 11 पोस्टर बनाए गए हैं जिससे इस महामारी से बचानें में कामयाब हम सभी का दायित्व हो सके।
कोरोना वायरस के बचाव के लिए जन जागरूकता के लिए ढूंढाड़ी मैं पोस्टर बनाया