कोविड-19 में सेवा दे रहे चिकित्सा कर्मियों का किया स्वागत

फागी।उपखंड क्षेत्र के रेनवाल मांजी कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मवीरों का ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुष्पमाला पहनाकर व साफा बंधवाकर  स्वागत सत्कार किया। रामस्वरूप निठारवाल ने बताया कि रात दिन डॉ. अभिषेक बेंदा, शंकर सिंह, रूपेंद्र सिंह, राजमोहन, रामप्रसाद, उषा, मनीषा, संदीप,  गायत्री, संगीता आदि सभी ने अपनी सेवा के प्रति तत्पर है । विधानसभा चाकसू युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौधरी, रामस्वरूप निठारवाल, रामकिशन धाभाई, जगदीश सैनी ने सभी का स्वागत किया। इस महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया। डॉ. बेंदा ने बताया सभी का सहयोग अच्छा मिल रहा है । कस्बे में में निजी क्लिनिक रोहिणी द्वारा अपनी एंबुलेंस भी अस्पताल में सेवा के लिए दी गई है जो बहुत बड़ा सराहनीय ने कार्य है।