झुंझुनू -- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोहार्गल धाम पर भी सन्नाटा छाया हुआ है भक्तगणो का आवागमन बंद होने से वहाँ मौजूद बंदरो पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है सोमवार को माही अमृत जलधारा समिति डूंडलोद के कार्यकर्ताओ ने लोहार्गल धाम पहुँच कर बंदरो की सुध ली तथा केले व बिस्किट खिलाए समिति के बाबूलाल सैनी ने बताया कि बंदर भी भगवान का रूप होता है इंसानों की तरह ही इनको भी भोजन की आवश्यकता रहती है इसलिए समिति के निर्णयानूसार कार्यकर्ताओ ने जादम परिवार की ओर से लोहार्गल धाम पर मौजूद बंदरो को भोजन कराया गया इस अवसर पर सुंदरलाल सैनी,मनोज सैनी,उमाशंकर शर्मा,सुरेश सैनी,बहादूरमल सैनी,सुनील सैनी,विजेन्दर कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यकृम में सोशियल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया
लाॅकडाउन में बंदरो की ली सुध