मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्भया स्क्वायड महिला पुलिस गश्ती दल किया अभिनंदन

सांगानेर।प्रताप नगर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस श्रीमती सुनीता मीना जी के नेतृत्व में निर्भया स्क्वायड महिला पुलिस गश्ती दल ने मोटरसाइकिल से फ्लैगमार्च निकाला एवं लोगों को घरों में रहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने का सन्देश दिया I कालोनीवासियों ने ताली व नारे के साथ पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया I मानव सेवा ट्रस्ट की महासचिव श्रीमती  दुर्गा वर्मा एवं कौशल किशोर वर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती सुनीता मीना जी एवं प्रताप नगर थानाधिकारी श्री पुरुषोत्तम जी का माला व शाल से सम्मान किया I ट्रस्ट द्वारा निर्भया स्क्वायड की टीम को मास्क एवं अल्पाहार दिया गया I इस अवसर पर पत्रकार श्रीमती रीमा गोधा, मिथलेश, दिनेश, भास्कर आदि उपस्थित रहे I