जयपुर। जैन धर्मावलंबियों ने सोमवार को महावीर जयंती का पर्व श्रृद्धा पूर्वक मनाया । कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं ने अपने अपने घर में रहकर ही श्री जी की पूजा अर्चना की और महावीर स्वामी की आरती उतारी।इस अवसर पर घर में रंगोलियां बनाई। गांधी नगर निवासी अदिति जैन एवं कनिका जैन ने उन्होंने रंगोली में स्टे होम का संदेश देकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की अपील की।
महावीर जयंती का पर्व श्रृद्धा पूर्वक मनाया,घर के बाहर रंगोली बनाकर जियो और जीने दो जीने दो का संदेश दिया