महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के सहयोग   बांटे मास्क,कोरोना से सावधान रहने की अपील 
शाहपुरा ।  प्रदेश की सामाजिक संगठन महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के विधि सलाहकार बिदारा निवासी समाजसेवी पूरणमल बुनकर ने कोरोना महामारी के चलते बुधवार को ग्राम पंचायत बिदारा मे 100 से अधिक लोगों को मास्क वितरण किए और उन्हें कोरोना महामारी से सावधान रहने अपील की। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से कहा की जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और जब भी निकले मास्क लगाकर ही निकले बार-बार हाथ धोए महामारी के चलते खुद का व परिवार का खयाल रखें।

 

 समाजसेवी बुनकर ने बताया कि अग्रणी सामाजिक संगठन महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क को प्रभूदयाल बुनकर,मुकेश कुमार बुनकर,दिनेश ब्रजवाल,लैब टेक्नीशियन रोहिताश वर्मा आदि के साथ घर घर जाकर मास्क वितरण कर,साथ ही कोरोना महामारी के बचाव के लिए लोगों से समझाइश भी की।

 

 समाजसेवी बुनकर वर्षों से समाज और जनता के बीच अपनी सेवाएं लगातार देते आ रहे हैं उन्हें अक्सर क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में समर्पित भाव देखा जा सकता है।क्षेत्र में होने वाली सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इस  दौरान नीरज वर्मा,विजय कुमार,राकेश वर्मा,हार्दिक ब्रजवाल,रणवीर बुनकर,सचिन ने भी सहयोग किया