अलवर।मेघवाल विकास समिति, जिला अलवर का प्रतिनिधिमंडल आज जिलाध्यक्ष निहाल सिंह के नेतृत्व में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली से उनके कार्यालय में मिला। इस अवसर पर समिति द्वारा कोविड़-19 महामारी की रोकथाम हेतु मेघवाल समाज के भामाशाहो से एकत्रित सहायता राशि रुपये 133202/- का चैक जिला कलेक्टर सहायता कोष में जमा कराने हेतु श्री टीकाराम जूली जी को दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव जी. पी. वर्मा, कोषाध्यक्ष थावरमल, शहर अध्यक्ष बद्री प्रसाद सुरेला, शहर सचिव रामसिंह सांवरिया, अनिल सुरेला, डॉ महेश गोठवाल और आशीष मांडैया उपस्थित रहे।
मेघवाल विकास समिति अलवर ने श्रम मंत्री से मिलकर कोविड-19के लिए 133202/- का चैक जिला कलेक्टर सहायता कोष में जमा करवाया