दौसा।पिछले दिनों मैं यह मामला ग्राम पंचायत सालावास की बैरवा ढाणी पांखला में कच्चे घर छप्पर में आग लगने का
पीड़ित परिवार मे एक ही कमाने वाला है एवं चार लड़के दो लड़कियां सहीत परिवार में 7 सदस्य हैं आग लगने पर सब कुछ खत्म होने पर पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल ,पीड़ित परिवार रोड पर ही कच्चे छप्पर बनाकर निवास करता था जिस में आग लगने पर सब कुछ जल गया एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से कहीं मजदूरी करने आ जा नहीं सकते और दूसरी तरफ गरीब परिवार की माली हालत को देखते बस आप लोगों का ही सहारा बचा था ।प्रकृति के कहर से अग्नि पीड़ित परिवार अपना आशियाना दोबारा बना सके इसके लिए मौके पर पहुंचे जिला बाल कल्याण समिति सदस्य मुकेश ठीकरिया समाजसेवी, राजू बारवाल सालावास, चेतराम बैरवा कंपाउंडर ,जितेश मीणा ,हेमराज बंसीवाल महाराजपुरा ,कैलाश चंद बेरवा मसूदा बघराई अजमेर ,के द्वारा पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर 15 दिन के लिए मिशनअग्नि पीड़ित रामरतन कमला देवी सालावास चलाया गया मिशन के दौरान सभी सर्व समाज के लोगों के द्वारा अलग-अलग जगह से कुल्ले 40हजार557 रुपए 10 बोरी 42 किलो गेहूं संपूर्ण परिवार को 4-4जोड़ी कपड़े एवं राशन सामग्री और सर्व समाज का भरपूर प्यार राजू बारवाल, मुकेश ठीकरिया, रामोतार मीणा ,चेतराम बैरवा, जितेश मीणा, के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मिशन में प्राप्त राशि 40 हजार,557 रुपए को पाक्ला बेरवा ढाणी सालावास पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में अग्नि पीड़ित रतन लाल बेरवा को सौंपी
इस दौरान मौके पर पूर्व सरपंच मांगीलाल बेरवा, भरत लाल बेरवा अध्यापक भांडारेज, राम लखन मीणा ,महेंद्र मीणा, गिर्राज मीणा ,छोटे लाल बेरवा मेंबर, चंद्रमोहन मीणा, रमेश मीणा, मौजूद रहे।
मिशन अग्नि पीड़ित के तहत राहत सामग्री सौंपी पिड़ित परिवार को