जयपुर।कोरोना19 चलते लॉक डाउन में चित्रकूट पुलिस थाना क्षेत्र में अजमेर रोड स्थित संजय नगर में दे रहे हैं अपनी सेवाएं,
सुबह-शाम दोनों समय अक्षय पात्र द्वारा आने वाले खाने को जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंस और साफ-सफाई एवं सुरक्षा के के साथ करवाते हैं वितरण,
संजय नगर एवं सार्वजनिक पार्कों में जाकर लोगों को समझाइश करके घरों में ही रहने के लिए करते हैं निवेदन,
पुलिस थाना चित्रकूट की चेकपोस्ट परी समय-समय पर देते हैं अपनी सेवाएं,
चेहरे पर फेस कवर (मास्क) लगाने एवं हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के लिए भी करते हैं जागरूक,
इस कार्य में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक मोहन जेवरिया, मनफूल वर्मा, सुरेश लाडना, रमेश योगी एवं गोविन्द सोगण आदि लाँक डाउन वाले पहले दिन से अब तक दे रहे हैं निरंतर अपनी सेवाएं।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयंसेवक मोहन जेवरिया ने बताया कि हम सब ने मिल बैठकर पहले दिन से ही यह तय किया कि हमें अपने इलाके में सभी लोगों को जागरूक करना है और जरूरतमंद सभी लोगों की मदद करने के प्रयास भी करने हैं इसके लिए हमें किसी तरह का मानदेय जिला प्रशासन या राज्य सरकार से नहीं दिया जाएगा, ना ही हम मानदेय लेने के लिए यह सेवाएं दे रहे हैं, किसी भी स्वयं सेवक को राष्ट्रहित में अपनी सेवाएं देने के लिए किसी भी सरकारी आदेश का इंतजार नहीं करना चाहिए, हमें हमारी जिम्मेदारी का आभास है और हम सभी हमारी जिम्मेदारी का से जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं।
नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयं सेवक बिना किसी सरकारी आदेश के स्वेच्छा से दे रहे हैं अपनी सराहनीय सेवाएं