नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा दी जा रही हैं जरूरत मंद को सेवा

जयपुर।वेशाली नगर के समीप  के क्षेत्र मैं  एवं जहाँ भी आवश्यकता होती है वहाँ लोकडाउन के दिन से ही पूरी ग्रुप के साथ जरूरतमंद लोगों को खाना वितरण  कार्य किया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक एवं नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयंसेवक मोहन जेवरिया, नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयंसेवक मनफूल वर्मा, रमेश योगी व गोविंद सौगण एवं जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त फूड प्वाइंट प्रभारी  नंदकिशोर वर्मा के साथ खाना वितरण  में सेवाएं दे रहे हैं।