अजमेर।जिले की अरवर के समीप सरना गांव मैं अखिल भारतीय बैरवा महासभा के जिलाध्यक्ष कालूराम बैरवा के लिए केसू राम का निधन गत 1अप्रैल को था जिनकी ना तो तीय बैठक, ना गंगा प्रसादी और ना ही नुक्ता करने का निर्णय लिया गया। उपखण्ड मुख्यालय पर बैरवा छात्रावास के50हजार रुपये देने की घोषणा की। इस निर्णय के लिए।अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्यामलाल बैरवा केकड़ी ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष के पिता का निधन हो जाने बाद लिये गए फैसला समाज हित में एक अनुकरणीय पहल है जो इस कुप्रथा को मिटाने के लिए इन्होंने ने की है।समाज को एक नई दिशा और समृद्धि की ओर अग्रसर करेगी। कुप्रथा को मिटाने के लिए नींव के पत्थर साबित होंगी ।इसके लिए सभी को जागरूक रहने की और साथ देने की जरूरत है जिससे व्याप्त कूरूतियों को जड़ से मिटाने के स्वंय को आगे आने के लिये हिम्मत रखने और अड़ा खड़ा रहना पडेगा। बैरवा समाज धर्मशाला अराईं के सरंक्षक तेजराम ठेकेदार मोतीपुरा ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल बैरवा, जिला महामंत्री कानाराम,शिवराज बैरवा डबरेला कोषाध्यक्ष,सहित कई ने एक अनुकरणीय पहल के लिए आभार प्रकट किया।
नुक्ता नहीं कर छात्रावास निर्माण के लिए देंगें 50 हजार रुपये