पानी की आपूर्ति कम होने से लोगों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

बगरू, सुनील छीपा। कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों से घरों में रहने के लिये कहा जा रहा है, वहीं बगरू नगर पालिका के वार्ड 22 में पानी को लेकर हो रहे हाहाकार के कारण लोग घरों से निकलने को मजबूर हैं, वार्डवासी सीताराम छीपा, पार्षद विजय जाजपुरा, लालाराम जांगिड सहित अनेक लोगो ने बताया कि पिछले 6 माह से लगातार पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग को अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई समाधान नही होने पर गुरूवार को वार्डवासीयों ले मिलकर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के जेईएन को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया कि गर्मियो का मौसम चालू हो गया है, जिसको देखते हुये भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लाईन में सप्लाई कम होने के कारण समस्या से जुझना पड़ रहा है, जल्द से जल्द सप्लाई को बढाया जाए अन्यथा सप्लाई नही बढाई जाती है तो वार्डवासियों को प्रदर्शन व अनशन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
इस मामले में स्थानीय पार्षद व पालिकाउपाध्यक्ष शंकर गरेड़ ने कहा कि मैंने कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवा दिया है कि जलदाय की मुख्य लाइन से एक-डेढ़ इंची की पाइपलाईन औद्योगिक इकाइयों वह लिंक रोड पर कुछ कामर्शियल दुकानों को दी हुई है जो ज्यादातर अवैध है उनके कारण कॉलोनी वासियों तक आवश्यक मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता है, जब तक जलदाय विभाग ऐसे कनेक्शनों पर कार्रवाई नहीं करेगा जब तक आम जनता तक पानी सुचारू नहीं पहुंच पायेगा।
वही जेईएन अनुभव मीणा ने बताया कि मेरे पास 6 महिने से कोई शिकायत नही आई है, और गुरूवार को वार्ड नं. 22 के लोगो ने ज्ञापन दिया है जिस पर जल्द कार्यवाही की जायेगी और शुक्रवार से ही अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी।