नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मध्य हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. बैठक में अमित शाह ने कहा कि जहां लॉकडाउन तोड़ने की घटनाएं हो रही हैं उन्हें तुरंत रोकने के निर्देश दिए.
सावधानीपूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी:
दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई, उसकी अपेक्षा हमारी स्थिति बेहतर है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना से यह लड़ाई लंबी है, हमें धैर्यपूर्वक लड़ना है, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो. हमने सावधानीपूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी. गृह मंत्री ने राज्यों से पीएम के जान भी, जहान भी के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ने को कहा है.
कुछ राज्य लॉकडाउन को जारी रखने के इच्छुक:
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद कर रहे है. कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस पर अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक देश के कुछ राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखने के इच्छुक हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में रहें.