बगरू। पूर्व संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा ने मंगलवार को जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम जाॅगिड़ से मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जा रहे क्वॉरेंटाइन को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्र के कोरोना संदिग्धों को ग्रामीण क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर रख रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना फैलने की आशंका है, प्रशासन बगरू विधानसभा क्षेत्र के मणिपाल यूनिवर्सिटी में कोरोना संदिग्धों को रख रहा है एवं जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय को कोरोना हेतु अधिग्रहित कर लिया गया है जबकि उक्त दोनों संस्थान ही ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं, जिसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता में भय एवं रोष व्याप्त है, ज्ञापन के दौरान दहमीकलां सरपंच गणेश कुमावत एवं उपसरपंच सीताराम शर्मा मौजूद रहे।
पूर्व संसदीय सचिव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनाए : डॉ. वर्मा