प्रजापत समाज ने किए निशु:ल्क जलपात्र वितरण




 शाहपुरा।आग उगलते सूर्य के आगे इन दिनों सभी जीवधारी त्राहि-त्राहि कर उठे हैं। मनुष्य तो जैसे-तैसे अपने बचाव के साधन ढूंढकर राहत पा लेता है, लेकिन पशु-पक्षियों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो जाती है। पानी की तलाश में वे मीलों का सफर तय कर रहे हैं। निकटवर्ती ग्राम बिदारा के प्रजापत समाज के जगदीश प्रसाद कुम्हार,मोहन लाल  प्रजापत,संतोष कुमार, रूडमल कुमावत,विरेंद्र प्रजापत,सौरभ प्रजापत आदि ने एक अनूठी पहल शुरू करते हुए पक्षियों के लिए 80 मिट्टी के हस्तनिर्मित जलपात्रों को सामाजिक संस्था महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन व ग्रामीणजनों को निशु:ल्क वितरण किए। सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने प्रजापत समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस अनूठी पहल से प्रेरणा लेते हुए सभी को अपने अपने स्तर पर सामाजिक कार्य करने चाहिए ।महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष

अरविंद कुमार,

विशिष्ट मार्गदर्शक डाॅ.राजेश ढेबाणा,तहसील अध्यक्ष

पिंकी शर्मा आदि ने एक स्वर से संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन घर की छत पर पक्षियों के लिए पानी का पात्र और दाने रखने की व्यवस्था करेगें।


 

 




 

अटैचमेंटhttps://youtu.be/ygS0pDmfgXE