रैगर महासभा की औऱ से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख 1 हजार रुपये का चेक

जयपुर।वर्तमान समय में कोरोना वायरस की वजह से पुरे भारतवर्ष एवं राजस्थान में भी कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है | 22 मार्च 2020 से अब तक सभी लोग मजदुर व गरीब लोग अपने घरों में कैद है तथा उनके पास भोजन की समाग्री की भी कमी हो गयी है |


रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एस.के. मोहनपुरिया ने बताया कि इस विकट परिस्थिति में अखिल भारतीय रैगर महासभा (रजि.) द्वारा 2 लाख 1 हजार रुपये का चेक, देवा राम सैनी ओ.एस.डी. के माध्यम से  मुख्यमंत्री राजस्थान राहत कोष में भेंट किया है |  समाज सेवकों द्वारा लगातार कच्ची व पक्की भोजन सामग्री, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, जगतपुरा, रामपुरा रोड, सांगानेर, चन्द्र नगर, मुरलीपुरा, मानसिंहपुरा बस्ती एवं महत्मा गाँधी रोड आदि स्थानों पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है | महासभा द्वारा अब तक 1000 राशन किट उपलब्ध करवा चुके हैं सेवा  सतत जारी रखेंगे |