समर्पण संस्था द्वारा नवें चरण में 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट वितरित

  जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान नवें चरण में शान्ति विहार कॉलोनी सीतापुरा में 50 जरूरतमंद परिवार चिन्हित कर उन्हें राशन के किट वितरित किये गये। लॉक डाउन के दौरान संस्था द्वारा अब तक अलग अलग चरणों में 301 किट राशन व 321 पैकिट खाना जरूरतमंदो तक पहुँचाया जा चुका है ।    लॉकडाउन मे कोई भूखा नही रहे इसे ध्यान मे रखते हुए संस्था द्वारा ‘लोकोपकार’ अभियान चलाया गया है जिसमें नियमित रूप से जरूरतमंदो को राशन के किट व भोजन वितरित किया जा रहा है ।  राशन किट में 5 किलो आटा ,1 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा लीटर तेल ,1 साबुन , नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि पैक किये गये है ।     इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ संस्था के एजुकेशनल एम्बेसेडर  व उम्मीद संस्था के अध्यक्ष  राज कुमार भारद्वाज , संस्था के कोषाध्यक्ष  राम अवतार नागरवाल , संयुक्त सचिव  बी. एल. मेहरडा , भी उपस्थित रहे।


जरूरतमंद परिवार चिन्हित  कर सूची बनाने में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता  अमोलक बैरवा का सहयोग रहा ।