जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा बम्बाला हरिजन बस्ती व सेक्टर -5 प्रताप नगर के आसपास से 17 , सेक्टर 26 में 2, बालाजी मोड़ मालवीय नगर में 1, बैरवा हास्टल में 2 तथा संस्था कार्यालय पर 8 जरूरतमंद परिवारो को राशन के किट (5 किलो आटा ,1 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा लीटर तेल , 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 50 ग्राम हल्दी आदि ) वितरित किये गये ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल भी साथ रहे ।
समाजसेवी व संस्था की एजुकेशनल एम्बेसेडर डॉ. सोनू छाबड़ा ने जरूरतमंद परिवारो को चिन्हित कर सूची बनाने व वितरण मे सहयोग किया ।
लॉक डाउन में संस्था द्वारा अब तक दानदाताओं के सहयोग से 617 जरूरतमंद परिवारो को राशन के किट व 321 परिवारो को भोजन के पैकिट वितरित किये जा चुके है ।
समर्पण संस्था ने जरूरत मंद के लिए किया राशन वितरण