जयपुर।दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस महामारी से जंग में बड़ी संख्या में क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी बतौर कोरोना वॉरीयर देश व प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। ऐसा ही शाहपुरा निवासी लोकेश कुमार यादव जो रुक्मणी देवी बेनीप्रसाद जयपुरिया अस्पताल ,जयपुर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की विकट स्थिति मे नर्सिंग ऑफिसर पद पर रहते हुए अस्पताल मे कोरोना इलाज के लिए पिछले कई दिनों से बिना छुट्टी लिये हुए इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं। कर्मवीर योद्धा ने दुरभाष पर बताया कि कोरोना से जंग में उन्हें कही भी थकान का अनुभव नहीं हो रहा हैं। घरवालों को बहुत मिस कर रहे है लेकिन अपने देश और लोगों के स्वास्थ्य के लिए ये दूरी मायने नहीं रखती। ये एक तरह से युद्ध ही है जहां सभी अपनी जान की परवाह किए बिना मोर्चे पर डटे हैं। आखिरी दम तक लडऩे का माद्दा रखते हैं। घरवाले भी इसी सोच से ये दूरी सहन कर रहे हैं। यादव वर्तमान में ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं।
मेघावी एमबीबीएस बहन भी लोगों को कर रही है जागरूक
लोकेश कुमार यादव की मेघावी बहन विजय लक्ष्मी यादव भी वर्तमान में अंता मेडिकल कॉलेज, उदयपुर से एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं साथ ही कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर लगातार उच्चतम अकं भी प्राप्त कर रही है।विजय लक्ष्मी लॉकडाउन के चलते अपने निवास क्षेत्र के आसपास लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है ।
पिता सहीराम यादव भी कर चुके हैं देश की सेवा
राष्ट्रपति पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक से हो चुके सम्मानित
29 सितंबर 1972 को सेना सूबेदार दुर्गा सिंह रावत के नेतृत्व में CRPF के एक गश्ती दल ने मणिपुर के तमेंगलोंग क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी को अदम्य साहस के साथ पकड़ने के लिए सम्मान स्वरूप कांस्टेबल सही राम यादव को उनकी बहादुरी, साहस और धैर्य के लिए तिकड़ी को गैलेंट्री के लिए राष्ट्रपति पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सुरक्षा में सेवा दे चुके हैं सही राम यादव ।