शिव ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज बड़ा आश्रम गरुड़वासी ने किया पीएम कोष में किया सहयोग 

कोटखावदा। तहसील  क्षेत्र के ग्राम गरुड़वासी के बड़ा आश्रम के शिव ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज ने देश में चल रही कोरोनावायरस महामारी को लेकर चाकसू विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रामावतार बैरवा, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा चाकसू अमित बाहेती एडवोकेट, मदन मोहन छीपा, रामजीलाल शर्मा के साथ उपखंड कार्यालय चाकसू में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री राहतकोष PM-CARES में 51000/- इक्यावन हजार रुपयों का चेक उपखंड अधिकारी चाकसू ओमप्रकाश सहारन को भेट किया। 
भाजपा चाकसू विधानसभा प्रत्याशी रामावतार बैरवा ने बताया कि चाकसू विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग दिलाने के लिए हमारा प्रयास जारी है आगे भी प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना जैसी महामारी के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग कराते रहेंगे।