श्री कल्याण जी महाराज को अक्षय तृतीया के अवसर पर गर्मी की पोशाक करवाई धारण

मालपुरा /डिग्गी विश्व प्रसिद्ध छोटी काशी के नाम से सुविख्यात श्री कल्याण जी महाराज कि धार्मिक तीर्थ नगरी डिग्गी में आज  अक्षय तृतीया के अवसर पर शाम 4बजे भगवान श्री कल्याण जी महाराज जो कि भगवान विष्णु के अवतार हैं को पुजारीयो द्वारा गर्मी की पोशाक धारण करवाई गई जो भगवान के शरद पूर्णिमा तक रोज गर्मी की पोशाक ही धारण करवाई जाएगी गोरतलब हो कि श्री कल्याण जी महाराज श्री जी के शरद पूर्णिमा से रोज अक्षय तृतीया तक सर्दी की गरम पोशाक धारण करवाई जाती हैं एवं आज अक्षय तृतीया से गर्मी की पोशाक धारण करवाई गई है।
श्री कल्याण जी महाराज के गर्मी की पोशाक में धोती   की पोशाक  धारण होती है अक्षय तृतीया को शाम को 4:00 बजे अक्सर तथ्य की आरती होकर भगवान की गर्मी की पोशाक धारण करवाई जाती है, यह पोशाक आसोज की पूर्णिमा जो कि शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है तक धारण होती हैं, वही कहा जाता है कि रात को 12:00 बजे अमृत बरसता है समुंद्र मंथन का जो रात को 12:00 बजे भगवान के सर्दी की पोशाक धारण होकर शरद का भोग लगता है जिसमें खीर मालपुए का भोग लगता है एवं फिर  प्रसादी वितरित की जाती है वही गर्मी के भोग में  सत्तू  ककड़ी खरबूजा मावे की बर्फी आदि का भोग लगता  है।