श्री कल्याण फाउंडेशन एवम् क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रामा शर्मा व समाजसेवी शंकर शर्मा द्वारा बांटे जा रहे भोजन पैकट





जयपुर.श्री कल्याण फाउंडेशन द्वारा एवम् क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रामा शर्मा व समाजसेवी शंकर शर्मा के दिशनिर्देशों के अनुसार  भोजन पैकेटों को वार्ड 47 के विभिन्न सेक्टर व ब्लाको में रह रहे गरीब व असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को लाँकडाउन के पहले दिन से ही लगातार आज बुधवार  दिनांक 8/4/2020 को भी 450 भोजन पैकटों का वितरित करवाया जा रहा है।संयोजक श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि

आज बुधवार को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी पार्षद निवास के.एस. पैरेडाईज सेक्टर 22 मे चल रही रसोई का निरीक्षण किया आैर  श्री कल्याण फाउंडेशन द्वारा की जा रही इस सामाजिक कार्य की सरहाणा की। 

 

रोजाना तीन टीम में  श्याम बिहारी शर्मा , नरेश तिवारी ,भगवान सिंह ,कजोड प्रजापति,बृजभान ,गोविंद,सीताराम मीणा आदि ने  सेक्टर  16, 17, 18, 19 व 26 तथा चन्दन विहार कोलोनी स्थित मन्दिर एवं जगतपुरा क्षेत्र में भोजन पैकेटों को बांटने के कार्य मे सक्रिय भागीदारी निभाते हुये प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को घर-घर जाकर भोजन पैकेटों का वितरण किया।