झालावाड़ ।आवलहेडा मनोहरथाना निवासी निशाबाई जिनको बी पॉजिटिव ब्लड की अकलेरा नारोगधाम में अत्यंत आवश्यकता थी, पेशियन्ट को बर्न समस्या थी।ब्लड डोनर नहीं मिल पाने से वह अपने गांव वापस चलें गये। मनोहरथाना के समर्पण ब्लड डोनर कोर्डिनेटर जानकीलाल लोधा का ब्लड डोनर मोटीवेटर अनिल मर्मिट के पास फोन आया और ब्लड की आवश्यकता बताई। समर्पण ब्लड डोनर संस्था में मेसेज पश्चात् गगन मिश्रा कोटा ने लेखराज मीणा अकलेरा निवासी से बात की,उस वक्त लेखराज जी गांव थे, तुरंत वहां से निरोगधाम ब्लड बैंक झालावाड़ पहुंचकर जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर ,अपना मानवीय फर्ज निभाया। लेखराज मीणा ने जरूरतमंद हेतु आगे भी रक्तदान करने का आश्वासन दिया। निरोगधाम ब्लड बैंक के वरिष्ठ टेक्निशियन मनोज गोत्तम ने सोशल डिस्टेंस के साथ सावधानी से रक्तदाता करवाया। *समर्पण ब्लड डोनर डा. मुकेश मीणा,डा. महेश मीणा, जानकीलाल लोधा,विनय मीणा बिछालस,राकेश मीणा,मनीष मोयडा रेलावन आदी ने रक्तदाता लेखराज मीणा का आभार व्यक्त किया ।कोरोनावायरस के संकटकाल में हमें एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।इस ध्येय को लेकर समर्पण ब्लड डोनर संस्था अपना नैतिक वह मानवीय कार्य कर रही है
।