फागी।उपखंड के रेनवाल मांजी कस्बे के पास स्थित आईओसीएल डिपो से निकले डीजल पेट्रोल के टैंकर से चित्तौड़ा हरसूलिया मार्ग पर जयपुर स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीन टैंकरों से टैंकर की सील तोड़कर सबसे बड़ी डीजल चोरी वारदात को अंजाम देते हुए को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके पर दूदू वृत्त अधिकारी देवेंद्र सिंह, फागी थाना अधिकारी भंवरलाल वैष्णव मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। डीजल पेट्रोल चोर गिरोह में तीन गाड़ियों से लॉक (सील) खोल कर चोरी करते हुए पकड़े गए। मिली जानकारी अनुसार तीनों टैंकरों में 20 - 20 हजार लीटर डीजल पेट्रोल भरा हुआ था। मिशन हाईवे क्लीन के तहत जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा द्वारा गठित स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह, कांस्टेबल शेरसिंह के साथ क्षेत्र में चोर गिरोह पर अब तक की राजस्थान की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। इससे पूर्व भी यही से पहले भी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जा चुके हैं। स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि चोर गिरोह डिपो से बाहर एक होटल पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए ट्रक ड्राइवर लोकेश कुमार निवासी हनुमानगढ़, दिलीप पुत्र नारायण निवासी सीकर, आलम निवासी डीडवाना नागौर को गिरफ्तार कर लिया।
होटल मालिक सोनू व एक ड्राइवर मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रशासन द्वारा तीनों टैंकर गाड़ियों को फागी थाने के लिए रवाना करवाया। जिसमें तीनों गाड़ी के साथ एक एक पुलिस कर्मचारी बैठकर रवाना हुए। वही एक ट्रक चालक ने पुलिस कर्मचारी को घात पहुंचाने की मंशा से कुछ दूरी पर चलते ही टैंकर को खाई में पलटी देकर स्वयं टैंकर से कूद गया। टैंकर पलटी खाने से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। साथ ही टैंक को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसको रेनवाल मांजी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार जांगिड़ ने काबू पाया । चौकी इंचार्ज जांगिड़ ने क्रेन मंगाकर व अग्निशामक द्रव्य का छिड़काव करवाकर टैंकर को सीधा करवाया ओर थाने में पहुंचाया। टीम प्रभारी हेमराज मीणा का कहना है कि टैंकर चालक के द्वारा जानबूझकर किए गए अपराध व पुलिस कर्मी की जानबूझकर हत्या का प्रयास का मामला भी दर्ज किया जाएगा।
तेल टैंकरों से तेल निकालते तीन डीजल पेट्रोल के टैंकरों को किया जप्त मिशन हाईवे क्लीन के तहत कार्रवाई, पकड़े हुए टैंकर को पलटी खिलाया