दूदू।पदमचंद बोहरा मेमोरियल ट्रस्ट दूदू के द्वारा दूदू कस्बे में प्रमुख स्थानों ग्राम पंचायत, मुख्य चौराहा व धार्मिक स्थलों जैन जिनालय, भैरुजी के मंदिर ,खाटूश्याम मंदिर,तालाब वाले बालाजी, शिवमंदिर माली मोहल्ला आदि कई स्थानों पर पक्षियों के परिंडे लगाये गये परिंडे लगवाने में अमित जोशी,एडवोकेट इमरान खान मंसूरी, विमल छाबड़ा,संजय काला, आशीष जैन, ललित बोहरा , अरविंद भाटी, पंचायत सहायक,दिनेशकुमार ,राजाराम,एडवोकेट ताज मोहम्मद जी आदि ने सहयोग किया. ट्रस्ट के अरविंद बोहरा ने आज 40 परिंडे लगवाये साथ ही आगामी दिनों में भी कईं सार्वजनिक स्थानो पर ओर परिंडे लगाये जायेंगे साथ ही परिंडे लगाने के इच्छुक व्यक्ति को निशुल्क परिंडे भी पदम बुक सेंटर मुख्य चौराहा दूदू पर उपलब्ध है।
ट्रस्ट द्वारा कस्बे में बांधे 40 परिन्डे,