उपमुख्यमंत्री ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया


चाकसू उपखंड क्षेत्र में मॉडिफाई लॉकडाउन मे कुम्हारियावास,तीतरिया  ग्राम पंचायतों में  नरेगा के तहत काम की शुरूआत की गई । जिसका राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौरा कर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग है वह श्रमिक है। उनको मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है । जिससे की उनको घर बैठे रोजगार मिल सके और आजीविका के लिए आर्थिक रूप से भी मदद मिल सके जिससे उनका परिवार को पालन पोषण आसानी से हो सके । मास्क, सैनिटाइजर, साबुन दवाइयां की भी जांच की ।साथ ही अधिकारियो को निर्देशित किया। पायलट ने महिला श्रमिकों से बात की और उनसे जानकारी ली। इस दौरान महिला श्रमिकों ने काम मिलने पर खुशी जताई।  इस दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोंलकी,अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत राज राजेश्वर सिंह,महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त पीसी किशन,मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ,शिवदासपुरा थाना अधिकारी इन्दराज मरोडिया सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी  मौजूद  रहे।