जयपुुुर।कोरोना वायरस संक्रमण महामारी संकट के दौरान डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा जयपुर शहर में विभिन्न जगहो पर जरूरत मंद ओर असहाय लोगो को लगातार 36 वें दिन भी सूखी सामग्री राशन किट उबलब्ध कराये गए ताकि कोई भी गरीब और असहाय भूखा न रहे और सभी को राहत प्रदान हो इस अवसर पर वेलफेयर सोसायटी के महासचिव अनिल कुमार गोठवाल, कोषाध्यक्ष रामसहाय वर्मा, सयुंक्त सचिव संजीव गोठवाल, लक्ष्मीनारायण बैरवा, रामफूल बैरवा (मुनीम) सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारी इस मुहिम में लगातार लगे हुए है।।
वेलफेयर सोसायटी सदस्य जरूरत मंद को बांट रहे हैं राशन किट
• divyatarang.com