यूवाओं ने बेजुबान जानवरों के भोजन का किया प्रबंधन , बंदरों व गायों के लिए चारें,केले,चने,बिस्किट आदि खिलाए
• divyatarang.com
शाहपुरा.लॉकडाउन के दौरान लोगों की भूख मिटाने के लिए समाजसेवी भोजन और राशन का वितरण कर रहे हैं। लेकिन कुछ यूवा ऐसे भी है जो बेजुबान जानवरों की भूख मिटाने के लिए आगे आए हैं।
ऐसे में बुधवार को समाजसेविका उर्मिला देवी,संदीप मीणा लेटकाबास,सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर,श्रवण मीणा,सुभाष सेनी,कास्टेबल देशराज बागड़ी,राजेश गुर्जर, मनीष जेफ आदि ने धाराजी त्रिवेणी धाम,संजय स्मृति वन सहित कई स्थानों पर गायों को चारा व बंदरों को केले,चनें,बिस्किट आदि खिलाये।साथ ही युवाओं ने मिलकर संकल्प लिया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक प्रतिदिन इनके भोजन का प्रबंध किया जायेगा ।