युवा मंडल ने बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे और दाने पानी की व्यवस्था का लिया संकल्प


 दूदू।कोरोना विश्वव्यापी महामारी लाॅक डाउन के दौरान पंचायत समिति मौजमाबाद के अनेकों गांवों में खाद्य सामग्री की उपलब्धता कराए जाने के बाद अब बेजुबान पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था हेतु नेहरू युवा मंडल मीरापुरा के तत्वधान पंचायत समिति क्षेत्र मोजमाबाद में। में मंडल अध्यक्ष शिवराज जाजुंदा, सचिव सत्यनारायण बुनकर, कोषाध्यक्ष हनुमान चौधरी, सरपंच मोखमपुरा रामजी लाल चौधरी, रामचंद्र बुरी, कमलेंद्र सिंह जाखड़, मुकेश माली, एडवोकेट मांगीलाल चौधरी, प्रमोद कुमार शर्मा सहित अनेक युवाओं ने 31 परिंडे बांधे और इनमें पानी और दाना डालने की सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए संकल्प।