51 परिंडे लगाए दाना पानी के लिए लिया संकल्प


बगरू। निकटवर्ती ग्राम पंचायत फतेहपुरा में परिंडा लगाओ अभियान के तहत सरपंच प्रतिनिधि रामदेव फगाल के नेतृत्व में 51 परिंडे लगाए गए, इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि फगाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में मनुष्य जीवन के साथ-साथ हम सबको पशु-पक्षियों का भी ध्यान रखना चाहिए यह बेजुबान जानवर पशु-पक्षी अपना दर्द किसी को बयां नहीं कर सकते इसलिए हम लोगों को उनका दर्द समझना चाहिए, इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी फतेहपुरा लकी शर्मा, विजय फगाल, मुकेश शर्मा, वार्ड पंच रामप्रसाद शर्मा सहित अनेक लोग मौजुद रहें।